13वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा चैप्टर 1' का रहा जलवा

अमर उजाला

Wed, 15 October 2025

Image Credit : एक्स

13वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा चैप्टर 1' का रहा जलवा

Image Credit : यूट्यूब

पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 61.85 करोड़ रुपये से खाता खोला था।

Image Credit : एक्स

पहले हफ्ते में इसने जबरदस्त 337.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 

Image Credit : एक्स

मंगलवार को फिल्म की कमाई 13.50 करोड़ रुपये रही। 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

इस तरह से फिल्म ने 13 दिनों में कुल 465.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Image Credit : एक्स

फिल्म की कमाई अगर इसी तरह से जारी रही तो जल्द ही यह 500 करोड़ रुपये कमा लेगी।

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

इसमें ऋषभ शेट्टी ने अदाकारी की है। वही इसके लेखक और निर्देशक भी हैं।

Image Credit : एक्स

इसमें में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम अहम किरदार में हैं।

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की बॉक्स ऑफिस पर निकली हवा, जानें अब तक का कलेक्शन

एक्स
Read Now