वीकएंड पर फिर आई 'कांतारा चैप्टर 1' की आंधी, जानें कुल कमाई

अमर उजाला

Mon, 13 October 2025

Image Credit : एक्स

ऋषभ शेट्टी की अदाकारी वाली फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने वीकएंड पर अच्छी कमाई की है।

Image Credit : यूट्यूब

वीकएंड से पहले बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई घट गई थी, हालांकि अब इसमें दोबारा तेजी आई है।

Image Credit : एक्स

61.85 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 22.25 करोड़ रुपये कमाए।

Image Credit : एक्स

शनिवार को फिल्म की कमाई 39 करोड़ रुपये रही।

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

रविवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

इस तरह से इस फिल्म ने अब तक कुल 437.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Image Credit : एक्स

इस फिल्म में अभिनय करने के अलावा ऋषभ शेट्टी ने इसका निर्देशन और लेखन भी किया है।

Image Credit : एक्स

फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया ने भी अभिनय किया है।

Image Credit : एक्स

अनन्या पांडे का दिखा हॉट लुक, तो मोनालिसा की अदाओं ने लूटी महफिल; देखें तस्वीरें

इंस्टाग्राम
Read Now