अमर उजाला
Mon, 15 December 2025
कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को थिएटर में तीन दिन हो चुके हैं।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमजोर शुरुआती की थी। इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
दूसरे दिन यानी शनिवार को इस फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये कमाए। वहीं रविवार को फिल्म ने 2.85 करोड़ रुपये की कमाई की।
कपिल शर्मा की कॉमेडी भी दर्शकों पर कुछ खास रंग नहीं जमा सकी है।
फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की टक्कर इन दिनों थिएटर में ‘धुरंधर’ से हो रही है।
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है, इस वजह से कपिल शर्मा की फिल्म का कलेक्शन काफी कम हो गया है।
फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा के अलावा आयशा खान, पारुल गुलाटी, मनजोत सिंह जैसे एक्टर्स भी नजर आए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर बरकरार ‘धुरंधर’ का दबदबा, 10 दिनों में इतना हुआ कलेक्शन