अमर उजाला
Sun, 20 April 2025
कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।
लगातार फिल्म के नए-नए पोस्टर सामने आ रहे हैं। आज ईस्टर के मौके पर अब फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया है।
इस पोस्टर में कपिल शर्मा इसाई धर्म की परंपराओं की शादी के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। उनके साथ में दुल्हन के रूप में एक लड़की खड़ी है, जिसके मुंह पर फूलों का गुलदस्ता है। बाकी पोस्टर्स की तरह इस पोस्टर में भी कपिल के साथ खड़ी दुल्हन का चेहरा पूरा नहीं दिख रहा है।
इससे पहले फिल्म के तीन पोस्टर जारी हो चुके हैं, जो ईद, रामनवमी और बैसाखी पर जारी हुए हैं। अब तक जारी हुए कुल चारों पोस्टर्स में कपिल शर्मा अलग-अलग धर्मों की रीति-रिवाज से शादी करते दिख रहे हैं।
ईद पर जारी हुए फिल्म के पहले पोस्टर में वो मुस्लिम रीति-रिवाज के शादी के जोड़े में दिखे। उसके बाद रामनवमी पर आए पोस्टर में वो हिंदू रीति-रिवाज में दिखे, फिर वैसाखी पर वो पगड़ी लगाए सिख अंदाज में नजर आए और ईस्टर पर सामने आए नए पोस्टर में वो क्रिश्चियन धर्म के रंग में रंगे दिख रहे हैं।
फिल्म के पोस्टर्स को देखकर फिल्म के बारे में एक बात साफ होती है कि फिल्म में कपिल अलग-अलग धर्मों में शादी करेंगे।
अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने बढ़ाई रफ्तार, जानें कुल कितनी हुई कमाई?