एक्टर के साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं करणवीर बोहरा मशहूर टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा आज के समय में किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं करणवीर बोहरा 28 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं करणवीर बोहरा का असली नाम मनोज है, और वह राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं करणवीर 'शरारत', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कुसुम' और 'कुबूल है' जैसे सीरियल के लिए जाने जाते हैं एक्टर 'किस्मत कनेक्शन’, ‘लव यू सोनिए’ और ‘मुंबई 125 केएम’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं करणवीर बोहरा एक क्लोथिंग ब्रांड के मालिक भी हैं, जिससे वह करोड़ों की कमाई करते हैं सीटिए