तस्वीर तो तस्वीर, करीना के कैप्शन ने लूट ली महफिल करीना कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती हैं आज सोमवार को करीना ने मिरर सेल्फी शेयर की है यह तस्वीर तो बिंदास है ही, लेकिन इसके साथ लिखा कैप्शन भी कम शानदार नहीं करीना कपूर ने लिखा है, 'क्या आज सोमवार है?' यूजर्स का करीना की तस्वीर से ज्यादा फोकस उनके कैप्शन पर है दरअसल, मंडे को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई रहती है, आज करीना के पोस्ट पर भी यूजर्स मंडे को लेकर खूब हंसी-तफरी वाले कमेंट कर रहे हैं -