अमर उजाला
Tue, 16 July 2024
किम कार्दशियन और ख्लो कार्दशियन ने मुंबई की अपनी यात्रा के दौरान इस्कॉन मंदिर का दौरा किया
मंदिर में कार्दशियन बहनों के साथ लाइफ कोच जय शेट्टी भी थे, मंदिर से उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं
तस्वीरों में किम और ख्लो मंदिर में प्रार्थना करते और बच्चों को खाना परोसते हुए दिखाई दे रही हैं
कार्दशियन बहनें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए भारत आई थीं
तस्वीरों में किम और ख्लोए ड्रेस पहने और दुपट्टा ओढ़े हुए नज़र आ रही हैं
वे बच्चों से मिलती और मंदिर में पुजारी से बातचीत करती नजर आईं
विशाल पर दिए बयान पर फिर पलटीं वड़ा पाव गर्ल, बोलीं- मेरा पति बाहर है