अमर उजाला
Tue, 16 December 2025
इन दिनों सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’, ‘किस किसको प्यार करूं 2’, ‘अखंडा 2’ अपना दमखम दिखाने में लगी हैं।
'किस किसको प्यार करूं 2' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर पटरी से उतर चुकी है।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.85 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘धुरंधर’ के आगे कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म का जादू दर्शकों पर नहीं चल सका है।
फिल्म अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को लाखों में सिमट चुकी है। जी हां, फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 90 लाख का बिजनेस किया।
कुल मिलाकर अब तक फिल्म ने 8.15 करोड़ का कलेक्शन किया है।
फिल्म में कपिल के अलावा मनजोत सिंह, त्रिधा चौधरी, आयशा खान और पारुल गुलाटी जैसे कलाकार मौजूद है।
गाउन में सोनम बाजवा ने दिखाए जलवे, शानदार लगीं पलक तिवारी