KKK 13 से कटा इस हसीना का पत्ता रोहित शेट्टी के जरिए होस्ट किया जाने वाला स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' इन दिनों जबर्दस्त सुर्खियों में है इसी कड़ी में 'खतरों के खिलाड़ी 13' शो से एक और कंटेस्टेंट का पत्ता कट गया है रोहित शेट्टी के इस शो से अंजुम फकीह बाहर हो गई हैं अंजुम फकीह ने शो में दोबारा एंट्री ली थी बावजूद इसके भी वह शो में कमाल दिखाने में असफल रहीं अंजुम फकीह के शो से आउट होने की खबर से उनके फैंस काफी दुखी हैं तमाम कोशिशों के बाद भी अंजुम फकीह का शो जीतने का सपना अधूरा रह गया है सीटिए