अमर उजाला
Fri, 9 May 2025
अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर 19.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था।
भ्रष्टाचार की लड़ाई पर बनी थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ ने बीते दिन गुरुवार को 5.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
वहीं, अभी तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 95.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।
'रेड 2' ने ओपनिंग डे पर बढ़िया शुरुआत करने के बाद रविवार के दिन भी 22 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया था।
राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने बजट से ज्यादा रुपये कमा चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'रेड 2' का बजट 70 करोड़ रुपए है।
'रेड 2' फिल्म साल 2018 में आई 'रेड' फिल्म का सीक्वल है, जो दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की जा रही है।
इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल, यशपाल शर्मा, सुप्रिया पाठक जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं।
नेहा कक्कड़ ने अपने ड्राइवर को दिया सरप्राइज? फैंस ने सिंगर को सराहा