कौन है जाह्नवी कपूर का क्लोज फ्रेंड और हॉट फोटोशूट फोटोग्राफर करण जौहर का टॉक शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है हाल ही में जाह्नवी कपूर अपनी छोटी बहन खुश कपूर के साथ करण जौहर के चैट शो में पहुंची थीं करण जौहर के टॉक शो में जाह्नवी और खुशी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे भी करती नजर आईं टॉक शो के दौरान जाह्नवी ने इंडस्ट्री में अपने बेस्टफ्रेंड और अपने हॉट फोटोशूट फोटोग्राफर का भी खुलासा किया रैपिड फायर राउंड में करण के पूछने पर कि इंडस्ट्री में उनका सबसे करीबी दोस्त कौन है, जाह्नवी कहती हैं 'वैष्णव प्रवीन' द हाउस ऑफ पिक्सल जाह्नवी के इस जवाब के बाद करण कहते हैं कि आप ऐसा इसलिए कह रही हैं क्योंकी वो आपकी हॉट फोटोज क्लिक करते हैं करण की इस बात का जवाब देते हुए जाह्नवी कहती हैं कि वो बहुत क्यूट भी हैं कौन है जाह्नवी कपूर का क्लोज फ्रेंड और हॉट फोटोशूट फोटोग्राफर