जाह्नवी कपूर ने दिया सनी देओल को नया नाम करण जौहर का टॉक शो 'कॉफी विद करण 8' इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है हाल ही में करण जौहर के टॉक शो में जाह्नवी और खुशी कपूर पहुंची हैं टॉक शो के दौरान ही जाह्ववी सनी देओल को लेकर कुछ ऐसी बात कह गईं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे टास्क के दौरान टैडी बियर से जुड़ा सवाल पूछने पर जाह्ववी सनी पाजी के बारें में कुछ ऐसा कह जाती हैं टैडी बियर के बारे में बात करते हुए करण कहते हैं कि 'सनी देओल ने बताया था कि उन्हें टैडी बियर बहुत पसंद हैं' इस बात पर जाह्नवी क्यूट अंदाज में कहती हैं कि सनी देओल उन्हें टैडी बियर की तरह लगते हैं, मन करता है कि उन्हें हग कर लूं जाह्ववी फिर कहती हैं कि मुझे नहीं पता कि सनी को ये कैसा लगेगा लेकिन मुझे ऐसा मन करता है इस पर करण भी हंसते हुए मजाक में कहते हैं कि फिर आप उनकी हैंडपंप बन जाएंगी जाह्नवी कपूर ने दिया सनी देओल को नया नाम