अमर उजाला
Fri, 15 December 2023
लावण्या त्रिपाठी आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं, साउथ अभिनेत्री का जन्म 15 दिसंबर 1990 में हुआ था
मॉडल के रूप में काम करने के बाद लावण्या 2006 में मिस उत्तराखंड बनीं, 2012 में 'अंडाला राक्षसी' से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा
इस साल लावण्या अपने बॉयफ्रेंड वरुण तेज के साथ इटली में शादी के बंधन में बंधी, उनकी प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है
वरुण-लावण्या की प्रेम कहानी 2016 में शुरू हुई, दोनों ने 2017 में 'मिस्टर' में साथ काम किया, जहां से इनका प्यार और गहरा हो गया
लावण्या ने वरुण से इटली में ग्रैंड वेडिंग करते हुए एक नवंबर को शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं
लावण्या ने छोटे पर्दे पर भी काम किया, उन्होंने 'प्यार का बंधन' सीरियल से टीवी डेब्यू किया था
शिमरी ड्रेस पहने पानी में कहर ढाती नजर आईं जाह्नवी कपूर