‘लोका चैप्टर 1’ की रफ्तार बरकरार, 14वें दिन भी की शानदार कमाई
कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।
यह फिल्म मलयालम सिनेमा में एक सरप्राइज हिट बनकर सामने आई है।
अपने दूसरे हफ्ते में भी ‘लोका चैप्टर 1’ लगातार लोगों को प्रभावित कर रही है और अच्छी कमाई कर रही है।
अब फिल्म के 14वें दिन की भी कमाई सामने आ गई है। ‘लोका चैप्टर 1’ ने बुधवार को अपने 14वें दिन 4.25 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है।
इससे पहले मंगलवार को फिल्म ने 5.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
इस तरह से 14 दिनों में ‘लोका चैप्टर 1’ ने अब तक कुल 97.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
‘लोका चैप्टर 1’ ने अपने पहले हफ्ते भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 54.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित ‘लोका चैप्टर 1’ को दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन ने प्रमुख भूमिका निभाई है।
लगातार गिर रही ‘बागी 4’ की कमाई, छह दिनों में इतना रहा कलेक्शन