अमर उजाला
Sat, 6 September 2025
मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन 7.8 करोड़ का कलेक्शन किया। अब फिल्म की कुल कमाई 62.88 करोड़ हो गई है।
फिल्म 'लोका चैप्टर 1' का बजट 30 से 40 करोड़ बताया जा रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर 'लोका चैप्टर 1' ने 2.7 करोड़ रुपये से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 4 करोड़ रुपये रही।
शनिवार को फिल्म ने 7.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया। चौथे दिन रविवार को फिल्म की कमाई और बढ़ी और इसने 10.1 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया।
इस तरह से फिल्म ने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
इस फिल्म के साथ 28 अगस्त को मलयालम फिल्म 'हृदयपूर्वम' रिलीज हुई। फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल थे।
इसके बावजूद 'लोका चैप्टर 1' ने कमाई के मामले में 'हृदयपूर्वम' को पछाड़ दिया। 'हृदयपूर्वम' की अब तक की कुल कमाई 22.66 करोड़ रुपये है।
'द बंगाल फाइल्स' की बॉक्स ऑफिस पर फीकी शुरुआत, जानें पहले दिन का कलेक्शन