अमर उजाला
Wed, 13 August 2025
'महावतार नरसिम्हा' बीते 25 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म को शुरुआत में तो खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन फिर इसने रफ्तार पकड़ी।
फिल्म ने पहले वीकेंड आते-आते अपनी पकड़ मजबूत करना शुरू कर दिया जबकि इसका सीधा मुकाबला 'सैयारा' से था।
सोमवार को फिल्म ने लगभग 5.25 करोड़ की कमाई की, जबकि मंगलवार को कमाई बढ़कर 6 करोड़ तक पहुंच गई।
अब तक इसने कुल 180.9 करोड़ कमाए और ये साल 2025 की छठी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है।
‘महावतार नरसिम्हा’ एक ऐतिहासिक और महाकाव्यात्मक एनिमेशन फिल्म है जिसे अश्विन कुमार ने निर्देशित किया है और यह उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म भी है।
इस महागाथा को शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित किया है, जबकि इसे होम्बले फिल्म्स के सहयोग से लाया गया है।
‘उदयपुर फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल, पांच दिनों में पहुंची 1 करोड़ के पार