अमर उजाला
Tue, 12 August 2025
साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘महावतार नरसिम्हा’ ने साबित कर दिया है कि दमदार कहानी दर्शकों को खींच लाने की ताकत रखती है।
रिलीज के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है।
फिल्म ने बीते रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 22.75 करोड़ रुपये की कमाई की।
आमतौर पर सोमवार को फिल्मों की कमाई में गिरावट देखी जाती है, लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ। सोमवार को फिल्म ने 5.25 करोड़ कमाए।
अब तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 174.9 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
इस आंकड़े के साथ ही यह फिल्म साल 2025 की छठी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है। इस फिल्म ने 'स्काईफोर्स' और 'सिंकदर' को पीछे छोड़ दिया है।
लाखों में सिमटी ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की कमाई, 11वें दिन ऐसा रहा हाल