साउथ का ये सुपरस्टार है शिल्पा शिरोडकर का जीजा, एक्ट्रेस बोलीं- ट्वीट किया होता तो ट्रॉफी…

अमर उजाला

Fri, 17 January 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 18' में अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का सफर खत्म हो चुका है, वह टॉप 6 में अपनी जगह नहीं बना पाईं

Image Credit : इंस्टाग्राम

शिल्पा के एविक्शन पर करणवीर मेहरा, चुम दरांग और विवियन डीसेना फूट-फूटकर रोते नजर आए

Image Credit : इंस्टाग्राम

घर से बाहर जाते हुए अभिनेत्री इमोशनल हो गई थीं, करणवीर ने उन्हें टास्क के दौरान जीता हुआ अपना मेडल भी पहनाया
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू शिल्पा के जीजा है, हालांकि, शिल्पा के बिग बॉस के सफर को लेकर उन्होंने  सोशल मीडिया पर कोई ट्वीट या पोस्ट नहीं किया

Image Credit : इंस्टाग्राम @urstrulymahesh

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इंटरव्यू में जब शिल्पा से पूछा गया कि अगर महेश बाबू उनके लिए ट्वीट करते तो क्या लगता हैं आपको खूब ढेर सारे वोट मिलते? 

Image Credit : इंस्टाग्राम @shilpashirodkar73

इस सवाल के जवाब में शिल्पा ने कहा, यह पर्सनल चॉइस है, मैंने अभी तक यह देखा भी नहीं कि उन्होंने मेरे लिए कोई पोस्ट भी किया है या नहीं? लेकिन वह परिवार हैं, हम दो चीजों को आपस में नहीं मिलाते

Image Credit : इंस्टाग्राम

मेरी बहन मेरी ताकत हैं, मेरे परिवार को मुझ पर गर्व है, अभिनेत्री ने आगे कहा कि वह बिना ट्वीट के 102 दिन घर में टिकी और अगर ट्वीट कर दिया होता तो ट्रॉफी लेकर आती

Image Credit : इंस्टाग्राम

अर्जुन पुरस्कार सम्मान पाने के लिए कार्तिक ने मुरलीकांत पेटकर को दी बधाई

इंस्टाग्राम
Read Now