अमर उजाला
Thu, 14 December 2023
महेश बाबू की आने वाली फिल्म 'गुंटूर कारम' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है
अब फिल्म का नया गाना 'ओह माई बेबी' रिलीज हो चुका है, जो आते ही वायरल हो गया है
गाने के लिए थमन एस ने संगीत तैयार किया और शिल्पा राव ने इस गाने को स्वर दिया है, वहीं रामजोगय्या शास्त्री ने गीत लिखे हैं
इससे पहले निर्माताओं ने सात नवंबर को 'दम मसाला' नाम से फिल्म का पहला गाना रिलीज किया था
फिल्म में महेश बाबू के साथ श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, राम्या कृष्णा, जयराम और प्रकाश राज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं
महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है
करण के साथ हमेशा लड़ती हैं तेजस्वी, बताया रिश्ते का कड़वा सच