इस टीवी शो से माही ने हासिल की लोकप्रियता माही विज टीवी जगत की जानी मानी अदाकारा हैं वे हर साल आज ही के दिन अपना जन्मदिन मनाती हैं उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी कई घारावाहिकों मे अपनी अदाकारी से वे फैंस के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं टीवी शो बालिका वुध से उन्हें घर-घर मे खास पहचान मिली वे नच बलिए 4 और झलक दिखला जा 4 जैसे डांस रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं एंटरटेनमेंट डेस्क