अमर उजाला
Thu, 28 March 2024
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का पहला गाना 'टीम इंडिया' लॉन्च कर दिया गया है
शिखर सम्मेलन के दौरान एआर रहमान ने स्पोर्ट्स बायोपिक मैदान का पहला गाना पेश किया
एआर रहमान ने 'टीम इंडिया' गाने को देशभक्ति की भावना जगाने वाला एक जोशीला खेल गान बताया
यह फिल्म भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के प्रतिष्ठित कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर केंद्रित है
फिल्म बोनी कपूर के जरिए निर्मित है, अजय के साथ प्रियामणि, गजराज मुख्य भूमिका में हैं
एआर रहमान ने यह गाना कोविड के दौरान बनाया था, फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
कंगना बनाम सलमान! बिग बॉस 18 से भिड़ेगा लॉक अप 2?