अमर उजाला
Mon, 3 February 2025
ममता कुलकर्णी को हाल ही में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर नियुक्त किया गया था, बाद में समुदाय के भीतर आंतरिक तनाव के कारण पद से हटा दिया गया।
अब पूर्व अभिनेत्री ने उन दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिनमें कहा गया था कि महामंडलेश्वर बनने के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
आरोपों से इनकार करते हुए ममता ने अपनी खराब वित्तीय स्थिति के बारे में बात की और कहा- मेरे पास 10 करोड़ रुपये क्या एक करोड़ रुपये भी नहीं है।
मेरे बैंक खाते सीज कर दिए हैं सरकार ने, आपको मालूम नहीं है मैं किस तरह से रह रही हूं, मेरे पास पैसा नहीं है।
किसी से उधार लेकर 2 लाख रुपये लेकर जी रही हूं, वो भी जो गुरु को दक्षिणा देनी होती है।
मेरे तीन अपार्टमेंट खराब अवस्था में हैं। उनमें दीमक लग गए हैं, क्योंकि वे पिछले 23 वर्षों से बंद पड़े हैं। मैं उस वित्तीय संकट के बारे में नहीं बता नहीं सकती, जिससे मैं गुजर रही हूं।
ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर नियुक्त किए जाने से समुदाय में विवाद और आंतरिक कलह शुरू हो गई थी।
बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री ने भी ममता की उपाधि की वैधता पर सवाल उठाए थे, अब ममता ने तीखा पलटवार किया।
उन्होंने बाबा रामदेव को महाकाली से डरने के लिए कहा और धीरेंद्र शास्त्री के लिए कहा कि वह एक भोला लड़का है, जितनी उनकी उम्र है, उतने साल मैंने तपस्या की है।
इन 10 तस्वीरों में देखें ग्रैमी अवॉर्ड्स के कुछ खास पल