महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने दिए थे 10 करोड़ रुपये? जानें सच

अमर उजाला

Mon, 3 February 2025

Image Credit : पीटीआई

ममता कुलकर्णी को हाल ही में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर नियुक्त किया गया था, बाद में समुदाय के भीतर आंतरिक तनाव के कारण पद से हटा दिया गया।
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@

अब पूर्व अभिनेत्री ने उन दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिनमें कहा गया था कि महामंडलेश्वर बनने के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
 

Image Credit : सोशल मीडिया

आरोपों से इनकार करते हुए ममता ने अपनी खराब वित्तीय स्थिति के बारे में बात की और कहा- मेरे पास 10 करोड़ रुपये क्या एक करोड़ रुपये भी नहीं है।
 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@mamtakulkarniofficial____

मेरे बैंक खाते सीज कर दिए हैं सरकार ने, आपको मालूम नहीं है मैं किस तरह से रह रही हूं, मेरे पास पैसा नहीं है।
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @mamtakulkarniofficial____

किसी से उधार लेकर 2 लाख रुपये लेकर जी रही हूं, वो भी जो गुरु को दक्षिणा देनी होती है।
 

Image Credit : पीटीआई

मेरे तीन अपार्टमेंट खराब अवस्था में हैं। उनमें दीमक लग गए हैं, क्योंकि वे पिछले 23 वर्षों से बंद पड़े हैं। मैं उस वित्तीय संकट के बारे में नहीं बता नहीं सकती, जिससे मैं गुजर रही हूं।
 

Image Credit : पीटीआई

ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर नियुक्त किए जाने से समुदाय में विवाद और आंतरिक कलह शुरू हो गई थी।
 

Image Credit : पीटीआई

बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री ने भी ममता की उपाधि की वैधता पर सवाल उठाए थे, अब ममता ने तीखा पलटवार किया।
 

Image Credit : पीटीआई

उन्होंने बाबा रामदेव को महाकाली से डरने के लिए कहा और धीरेंद्र शास्त्री के लिए कहा कि वह एक भोला लड़का है, जितनी उनकी उम्र है, उतने साल मैंने तपस्या की है।

Image Credit : इंस्टाग्राम-@mamtakulkarniofficial____

इन 10 तस्वीरों में देखें ग्रैमी अवॉर्ड्स के कुछ खास पल

इंस्टाग्राम
Read Now