कैजुअल लुक में मनीषा रानी ने दिखाया स्वैग झलक दिखला जा 11 शो जीतने के बाद मनीषा रानी लगातार सुर्खियों में हैं हाल ही में वे एयरपोर्ट पर नजर आईं इस दौरान वे पैपराजी के कैमरे में कैद हो गईं एयरपोर्ट पर मनीषा कैजुअल लुक मेंं नजर आईं इन तस्वीरों में वे अदाओं से लोगों के दिलों की धड़कनें तेज करती नजर आईं फैंस को मनीषा का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है एंटरटेनमेंंट डेस्क