अमर उजाला
Sat, 30 March 2024
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव और मनीषा रानी की दोस्ती में दरार आ गई है
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनीषा ने खुलासा किया कि एल्विश के ईगो से आहत होकर उन्होंने उन्हें अनफॉलो किया
बीते दिनों एल्विश से दोनों की दोस्ती में आई दूरी की वजह पूछी गई थी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी वजह नहीं मालूम
अब मनीषा रानी ने खुलासा किया है, एल्विश के दोस्त कटारिया उनकी टीम के पास एक कौलेब का ऑफर लेकर आए थे, दोनों ने कौलेब किया भी, लेकिन मगर जब वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया, तो कवर फोटो में एल्विश और अक्षय कुमार दिखाई दे रहे थे'
मनीषा ने जब अपनी टीम से अपनी फोटो होने की भी बात की तो एल्विश ने फोटो बदलने से इनकार कर दिया, मनीषा का कहना है कि कवर फोटो को बदलना बहुत बड़ी बात नहीं थी
रश्मिका-विजय के रिश्ते पर लगी मुहर? शादी पर मिला अपडेट!