'मेट्रो इन दिनों' की रफ्तार फिर हुई धीमी, वीकेंड खत्म होते ही कमाई में गिरावट

अमर उजाला

Tue, 8 July 2025

Image Credit : IMDb

आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान समेत लंबी चौड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है।


 

Image Credit : यूट्यूब

फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी धीमी रही, लेकिन वीकेंड आते-आते फिल्म ने उम्मीद से बेहतर कमाई की।

Image Credit : यूट्यूब

शुक्रवार को सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को 6 करोड़ और रविवार को 7.08 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।

Image Credit : यूट्यूब

हालांकि सोमवार इसकी कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब तक यहेफिल्म कुल 19.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

Image Credit : यूट्यूब

गौरतलब है फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज कलाकार भी देखने को मिल रहे हैं।

Image Credit : यूट्यूब

फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल मुकाबला 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' से हो रहा है।

Image Credit : यूट्यूब

सोमवार को ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ हुई धड़ाम, तीन गुना कम हुआ कलेक्शन

एक्स
Read Now