अमर उजाला
Fri, 11 July 2025
बॉलीवुड की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ अपनी शुरुआत से ही संघर्ष करती दिखी है। इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर समेत कई स्टार्स नजर आ रहे हैं।
पहले दिन कमाई मामूली रही और वीकेंड में थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन हफ्ते के मध्य में रफ्तार फिर से थम गई।
गुरुवार तक फिल्म की कुल कमाई 26.75 करोड़ रुपये रही, जो इसके स्टारकास्ट और प्रचार के मुकाबले काफी कम मानी जा रही है।
वहीं गुरुवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 2.15 करोड़ कमाए।
4 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
‘मेट्रो इन दिनों’ ने शनिवार को 6 करोड़ और रविवार को 7.25 करोड़ की कमाई की लेकिन इसके बाद फिल्म का कलेक्शन लगातार गिरता चला गया।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने बनाई बॉक्स ऑफिस पर पकड़, जानें पहले हफ्ते की कमाई