बॉक्स ऑफिस पर ‘मिराय’ ने दिखाई अपनी ताकत, तीन दिनों में इतनी हुई कमाई
‘हनु मान’ फेम तेजा सज्जा की नई फिल्म ‘मिराय’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है।
फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और लोगों को पसंद आ रही है।
अब वीकेंड पर भी ‘मिराय’ ने शानदार प्रदर्शन किया है। शनिवार और रविवार दोनों ही दिन फिल्म ने अच्छे आंकड़े हासिल किए हैं।
रविवार को छुट्टी के दिन ‘मिराय’ ने 16.35 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है।
जबकि इससे पहले शनिवार को ‘मिराय’ का कलेक्शन 15 करोड़ रुपए रहा था।
इस तरह से वीकेंड पर ‘मिराय’ ने कुल 31.25 करोड़ रुपए जुटा लिए।
जबकि आज सोमवार को भी खबर लिखे जाने तक ‘मिराय’ 26 लाख रुपए की कमाई कर चुकी है।
ऐसे में शुरुआती तीन दिनों और सोमवार की अभी तक की कमाई मिलाकर ‘मिराय’ ने कुल 44.51 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
रविवार को ‘डेमन स्लेयर’ की कमाई में आया उछाल, जानें कलेक्शन