बॉलीवुड के सबसे महंगे गाने बॉलीवुड में ऐसे कई गाने हैं, जिन पर मेकर्स जमकर खर्च करते हैं, क्योंकि कभी-कभी फिल्में गाने की वजह से ही दर्शकों को याद रह जाती हैं धूम-3 के गाने 'मलंग' पर करीब पांच करोड़ रुपये का खर्च हुआ था कॉमेडी फिल्म 'डबल धमाल' के गाने 'जलेबी बाई'को शूट करने में करीब 1.5 करोड़ रुपए खर्च हुए थे फिल्म 'रा. वन' के गाने 'छम्मक छल्लो' पर 3 करोड़ रुपये खर्च हुए थे फिल्म देवदास का गाना 'डोला रे डोला' बेहद मशहूर रहा, इस गाने पर करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे आशुतोष ग्वारिकर की फिल्म 'जोधा अकबर' के गाने 'अजीम ओ शान शहंशाह' पर 2.5 करोड़ रुपए का खर्च आया था फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के गाने 'सैटरडे सैटरड' पर करीब 3 करोड़ रुपए का खर्च आया था फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के गाने 'राम चाहे लीला' पर करीब 6 करोड़ रुपए का खर्च आया था ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे गाने