अमर उजाला
Sun, 20 April 2025
मौनी रॉय ने एक बार फिर सादगी और शालीनता का शानदार उदाहरण अपनी ड्रेस के माध्यम से पेश किया है।
इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अपने नए लुक में इतराती नजर आईं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि मैंने एक डायनासोर देखा था’
उन्होंने ऑफ-शोल्डर, ऑफ-व्हाइट गाउन में मॉडर्न ट्विस्ट के साथ खुद को प्रजेंट किया। अभिनेत्री फिटेड चोली और रोमांटिक, प्लीटेड स्कर्ट में नजर आईं।
उन्होंने अपने मेकअप को काफी कम रखा। मेकअप पर उन्होंने काफी डिटेल में काम किया। उनकी म्यूटेड रोज लिप्स, ब्लश का हल्का सा स्वीप उनके चेहरे को खूबसूरत ढंग से फ्रेम करती नजर आईं।
हाल ही में मौनी रॉय को प्लास्टिक सर्जरी की अफवाह के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।
लंबे समय से चल रही ट्रोलिंग पर अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें उन बेकार ट्रोल्स की परवाह नहीं है, जो मतलबी टिप्पणियां पोस्ट करके खुशी पाते हैं।
मौनी ने अपनी ट्रोलिंग को लेकर कहा, 'कुछ देखती ही नहीं। सबको अपना काम करने दो। मैं ऐसी टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देती।’
‘अगर आप दूसरों को ट्रोल करने के लिए पर्दे के पीछे छिपते हैं और अगर आपको इसमें खुशी मिलती है तो ऐसा ही हो।'
चटकारे लेकर आम खाती दिखीं 'खल्लास गर्ल'