कौन हैं एमएस गोरी? सिंगर करण औजला पर लगाए गंभीर आरोप

अमर उजाला

Wed, 14 January 2026

Image Credit : इंस्टाग्राम@

एमएस गोरी का दावा है कि करण ने उनसे अपनी शादीशुदा स्टेटस छुपाई और बाद में उन्हें चुप कराने की कोशिश की गई।

Image Credit : इंस्टाग्राम@msgorimusic

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा 'बहुत सी महिलाओं को मेन्यू प्लेट किया गया, शर्मिंदा किया गया, जिससे दूसरे लोग जवाबदेही से बच सकें।'

Image Credit : इंस्टाग्राम@msgorimusic

उन्होंने आगे लिखा 'मैं अब इस पैटर्न का हिस्सा नहीं बनूंगी। यह उन सभी महिलाओं के लिए है, जिन्हें खुद को छोटा समझना सिखाया गया।'

Image Credit : इंस्टाग्राम@msgorimusic

आगे लिखा 'मुझे फिर से चुप कराने की कोशिश की जा रही है। मैं चुप नहीं रहूंगी और यह बात साफ कर देना चाहती हूं। महिलाओं को चुप कराना बंद करो!'

Image Credit : इंस्टाग्राम@msgorimusic

एमएस गोरी सिंगर, मॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं। वह ट्विन रैप ड्यूओ निक्स एंड निम का हिस्सा हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 25.7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम@msgorimusic

पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से उनके अच्छे कनेक्शन हैं। वह पंजाबी कॉमेडियन हरमीत सिंह कोहली के साथ फनी वीडियोज भी बनाती हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @msgorimusic

एमएस गोरी अपने डिस ट्रैक का प्रमोशन कर रही हैं। यह कथित तौर पर करण औजला के साथ उनके कथित अफेयर पर आधारित है।

Image Credit : इंस्टाग्राम@karanaujla

अपने ऊपर लगे इल्जामों पर करण औजला ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Image Credit : इंस्टाग्राम@karanaujla

सर्दी का मजा लेने सैर पर निकलीं अवनीत कौर

इंस्टाग्राम@avavneetkaur_13
Read Now