अमर उजाला
Wed, 14 January 2026
एमएस गोरी का दावा है कि करण ने उनसे अपनी शादीशुदा स्टेटस छुपाई और बाद में उन्हें चुप कराने की कोशिश की गई।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा 'बहुत सी महिलाओं को मेन्यू प्लेट किया गया, शर्मिंदा किया गया, जिससे दूसरे लोग जवाबदेही से बच सकें।'
उन्होंने आगे लिखा 'मैं अब इस पैटर्न का हिस्सा नहीं बनूंगी। यह उन सभी महिलाओं के लिए है, जिन्हें खुद को छोटा समझना सिखाया गया।'
आगे लिखा 'मुझे फिर से चुप कराने की कोशिश की जा रही है। मैं चुप नहीं रहूंगी और यह बात साफ कर देना चाहती हूं। महिलाओं को चुप कराना बंद करो!'
एमएस गोरी सिंगर, मॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं। वह ट्विन रैप ड्यूओ निक्स एंड निम का हिस्सा हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 25.7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से उनके अच्छे कनेक्शन हैं। वह पंजाबी कॉमेडियन हरमीत सिंह कोहली के साथ फनी वीडियोज भी बनाती हैं।
एमएस गोरी अपने डिस ट्रैक का प्रमोशन कर रही हैं। यह कथित तौर पर करण औजला के साथ उनके कथित अफेयर पर आधारित है।
अपने ऊपर लगे इल्जामों पर करण औजला ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
सर्दी का मजा लेने सैर पर निकलीं अवनीत कौर