लेडी गागा के कॉन्सर्ट में बच्चों के साथ नजर आईं नम्रता शिरोडकर

अमर उजाला

Mon, 8 September 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम@namratashirodkar

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने सिंगर लेडी गागा के कॉन्सर्ट से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@namratashirodkar

नम्रता ने अपने बच्चों संग न्यूयॉर्क में सिंगर लेडी गागा का कॉन्सर्ट अटैंड किया है। 

Image Credit : इंस्टाग्राम@namratashirodkar

नम्रता की बेटी म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर काफी एक्साइटेड दिखीं। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@namratashirodkar

नम्रता ने अपने कॉन्सर्ट की तस्वीरें पोस्ट करने के साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है, ‘एक शब्द कहूंगी, बेहतरीन परफॉर्मेंस, लेडी गागा आपके शो का हर पल प्यारा लगा।' 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@namratashirodkar

नम्रता के करियर फ्रंट की बात करें तो उन्होंने महेश बाबू से शादी करने के बाद एक्टिंग का अलविदा कह दिया। वह अब फैमिली लाइफ में पूरी तरह से बिजी हैं। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम @namratashirodkar

नम्रता के पति और साउथ एक्टर महेश बाबू की बात करें तो वह एसएस राजामौली के साथ फिल्म ‘SSMB26’ कर रहे हैं। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम @namratashirodkar

महेश बाबू की फिल्म ‘SSMB26’ में प्रियंका चोपड़ा भी हैं। 

Image Credit : इंस्टाग्राम@urstrulymahesh

ट्रेडिशनल लुक में अवनीत कौर ने दिए खूबसूरत पोज

इंस्टाग्राम @avneetkaur_13
Read Now