अमर उजाला
Mon, 8 September 2025
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने सिंगर लेडी गागा के कॉन्सर्ट से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
नम्रता ने अपने बच्चों संग न्यूयॉर्क में सिंगर लेडी गागा का कॉन्सर्ट अटैंड किया है।
नम्रता की बेटी म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर काफी एक्साइटेड दिखीं।
नम्रता ने अपने कॉन्सर्ट की तस्वीरें पोस्ट करने के साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है, ‘एक शब्द कहूंगी, बेहतरीन परफॉर्मेंस, लेडी गागा आपके शो का हर पल प्यारा लगा।'
नम्रता के करियर फ्रंट की बात करें तो उन्होंने महेश बाबू से शादी करने के बाद एक्टिंग का अलविदा कह दिया। वह अब फैमिली लाइफ में पूरी तरह से बिजी हैं।
नम्रता के पति और साउथ एक्टर महेश बाबू की बात करें तो वह एसएस राजामौली के साथ फिल्म ‘SSMB26’ कर रहे हैं।
महेश बाबू की फिल्म ‘SSMB26’ में प्रियंका चोपड़ा भी हैं।
ट्रेडिशनल लुक में अवनीत कौर ने दिए खूबसूरत पोज