एथनिक ड्रेस में नरगिस फाखरी ने दिखाई अदाएं

अमर उजाला

Wed, 22 October 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम @nargisfakhri

सोशल मीडिया पर नरगिस फाखरी ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @nargisfakhri

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने एथनिक ड्रेस में शानदार तस्वीरें शेयर की हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @nargisfakhri

तस्वीरें शेयर करते हुए नरगिस ने कैप्शन में लिखा है 'प्यार के साथ आपको दिवाली की शुभकामनाएं।'

Image Credit : इंस्टाग्राम @nargisfakhri

नरगिस की तस्वीरों को फैंस लाइक कर रहे हैं और उस पर कमेंट कर रहे हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @nargisfakhri

एक यूजर ने लिखा है 'बहुत खूबसूरत लग रही हो।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'नरगिस आप क्यूट हो।'

Image Credit : इंस्टाग्राम @nargisfakhri

नरगिस फाखरी ने 2011 में फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में कदम रखा था।

Image Credit : इंस्टाग्राम @nargisfakhri

वह आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 5 (2025)' में कांची के किरदार में नजर आईं थीं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @nargisfakhri

इसी साल 16 फरवरी को उन्होंने टोनी बेग से शादी की है।

Image Credit : इंस्टाग्राम @nargisfakhri

'एक दीवाने की दीवानियत' ने किया कमाल, पहले दिन ली बेहतर ओपनिंग

यूट्यूब
Read Now