ऐसा है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नया घर

अमर उजाला

Wed, 23 February 2022

Image Credit : social

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कई दिनों से मुंबई में अपने बंगले को लेकर चर्चा में बने हुए हैं

Image Credit : social media
नवाज़ ने हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके में एक शानदार बंगला बनवाया है,जिसके बाद एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया
Image Credit : social media

नवाज़ ने ये बंगला अपने पिता के लिए बनवाया है, यहां तक कि बंगले का नाम भी एक्टर ने अपने पिता के नाम पर ‘नवाब’ रखा है.
 

Image Credit : social media

उनके पिता मुंबई में उनका बड़ा सा घर देखना चाहते थे, लेकिन घर बनने से पहले ही उनके पिता का देहांत हो गया

Image Credit : social media

नवाज़ ने बताया कि आज जितना बड़ा उनका पर्सनल बाथरूम है, कभी उतना बड़ा उनका पूरा घर हुआ करता था, जिसमें उनके साथ दूसरे एक्टर्स रहा करते थे

Image Credit : social media

नवाज़ के बंगले में थियेटर हॉल और 7 कमरे हैं, इस शानदार बंगले को पूरा होने में तीन साल का वक्त लगा

Image Credit : social media

वर्सोवा में यारी रोड पर बने इस शानदार बंगले में एक बेहद ख़ूबसूरत गार्डन और केबिन है

Image Credit : social media

नवाज़ के घर में एक ख़ाली वॉल है जिसे वो फेमस लैजेंड्री एक्टर्स की फोटोज़ से सजाना चाहते हैं

Image Credit : social media

कंगना रणौत से क्यों भिड़ीं राखी सावंत

instagram
Read Now