अमर उजाला
Wed, 23 February 2022
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कई दिनों से मुंबई में अपने बंगले को लेकर चर्चा में बने हुए हैं
नवाज़ ने ये बंगला अपने पिता के लिए बनवाया है, यहां तक कि बंगले का नाम भी एक्टर ने अपने पिता के नाम पर ‘नवाब’ रखा है.
उनके पिता मुंबई में उनका बड़ा सा घर देखना चाहते थे, लेकिन घर बनने से पहले ही उनके पिता का देहांत हो गया
नवाज़ ने बताया कि आज जितना बड़ा उनका पर्सनल बाथरूम है, कभी उतना बड़ा उनका पूरा घर हुआ करता था, जिसमें उनके साथ दूसरे एक्टर्स रहा करते थे
नवाज़ के बंगले में थियेटर हॉल और 7 कमरे हैं, इस शानदार बंगले को पूरा होने में तीन साल का वक्त लगा
वर्सोवा में यारी रोड पर बने इस शानदार बंगले में एक बेहद ख़ूबसूरत गार्डन और केबिन है
नवाज़ के घर में एक ख़ाली वॉल है जिसे वो फेमस लैजेंड्री एक्टर्स की फोटोज़ से सजाना चाहते हैं
कंगना रणौत से क्यों भिड़ीं राखी सावंत