'10 साल पहले हुआ था जादू', निमरत कौर ने अब उस बात का जताया आभार

अमर उजाला

Thu, 22 January 2026

Image Credit : इंस्टाग्राम@nimratofficial

निमरत कौर भी 2016 के ट्रेंड में शामिल हो गई हैं। उन्होंने 10 साल पहले की यादें शेयर की हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम@nimratofficial

निमरत कौर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'एयरलिफ्ट' (2016) की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम@nimratofficial

तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है '10 साल पहले आज के दिन यह जादू हुआ।' 

Image Credit : इंस्टाग्राम@nimratofficial

उन्होंने आगे लिखा 'वह संगीत और वह लम्हें। मैं आभारी हूं कि यह प्यार बढ़ रहा है।'

Image Credit : इंस्टाग्राम@nimratofficial

अभिनेत्री की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'यकीन नहीं हो रहा है कि इस फिल्म को 10 साल हो गए।'

Image Credit : इंस्टाग्राम@nimratofficial

फिल्म 'एयरलिफ्ट' 22 जनवरी 2016 को रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे।

Image Credit : इंस्टाग्राम@nimratofficial

राजा कृष्ण मेनन के निर्देशन में बनी यह फिल्म कुवैत में रहने वाले एक व्यवसायी रंजीत कात्याल पर आधारित थी।

Image Credit : इंस्टाग्राम@nimratofficial

30 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 221.67 करोड़ रुपये कमाए थे।

Image Credit : इंस्टाग्राम@nimratofficial

स्टाइलिश ड्रेस में शनाया कपूर ने दिए खूबसूरत पोज

इंस्टाग्राम@shanayakapoor02
Read Now