'पंचायत 3' में आएगा बड़ा ट्विस्ट नए सचिव से होगी दर्शकों की मुलाकात?

अमर उजाला

Thu, 28 March 2024

Image Credit : Jitendra Kumar instagram
'पंचायत' ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज में से एक है
Image Credit : instagram
पंचायत के दो हिट सीजन के बाद फैंस अब इसके तीसरे सीजन का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं
Image Credit : instagram
पंचायत के पहले सीजन में निभाए गए गणेश के आइकॉनिक किरदार से मशहूर हुए आसिफ खान एक बार फिर पंचायत की दुनिया में लौट रहे हैं
Image Credit : aasif khan instagram
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आसिफ खान पंचायत के तीसरे सीजन में कैमियों में नहीं बल्कि फुल फ्लैज्ड रोल में दिखेंगे
Image Credit : aasif khan instagram
बता दें कि आसिफ खान फुलेरा ग्राम पंचायत के 'सचिव' के रूप में जीतेंद्र कुमार के किरदार अभिषेक त्रिपाठी को रिप्लेस करेंगे
Image Credit : Jitendra Kumar instagram
पंचायत के तीसरे सीजन का टीजर और ट्रेलर अभी तक जारी नहीं किया गया है, फिलहाल इस नए ट्विस्ट ने शो को लेकर फैंस में और ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा दी है

 
Image Credit : instagram

जमानत के बाद सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे एल्विश

सोशल मीडिया
Read Now