अमर उजाला
Thu, 4 September 2025
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘परम सुंदरी’ धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है।
मिक्स्ड रिव्यू के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
‘परम सुंदरी’ ने बुधवार को अपने छठे दिन भी 2.85 करोड़ रुपए की कमाई की है।
इससे पहले मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 4.25 करोड़ रुपए रहा था।
इस तरह से अब छह दिनों में ‘परम सुंदरी’ ने कुल 37.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
‘परम सुंदरी’ एक दिल्ली के लड़के और केरल की लड़की की लव स्टोरी है।
फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया ही मिली है, लेकिन फिर भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।
‘परम सुंदरी’ का बजट लगभग 60 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म अपने बजट तक आसानी से पहुंच जाएगी।
खिलखिलाती नजर आईं प्रज्ञा जायसवाल, पति के साथ खुश दिखीं परिणीति चोपड़ा