अमर उजाला
Wed, 21 February 2024
अभिनेत्री परिणीता बोरठाकुर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं
कई चर्चित टीवी शो में नजर आ चुकी परिणीता आज घर-घर में लोकप्रिय हैं
असम में जन्मीं परिणीता ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2001 में असम की रोमांटिक फिल्म 'नायक' से की थी
साल 2008 में वे हिंदी टीवी शो 'सास बहू और सेंसेक्स' में नजर आईं थी
परिणीता ने साल 2011 में फिल्म 'फोर्स' से हिंदी फिल्म में कदम में रखा
इसके बाद उन्होंने 'चलो दिल्ली' और 'कुर्बान' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया
परिणीता बोरठाकुर इन दिनों जी टीवी के शो चर्चित शो 'शिव शक्ति' में निगेटिव किरदार निभा रही हैं
'बालिका वधु' से मिली स्मिता बंसल को खास पहचान