अमर उजाला
Sun, 7 April 2024
परिणीति चोपड़ा 'चमकीला' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें वे दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी
फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला और अमरजोत पर आधारित है, जिनकी 1988 में हत्या कर दी गई थी
जब परिणीति को 'चमकीला' ऑफर हुई तो उन्होंने पहले से किसी और फिल्म के लिए अपनी डेट्स दे दी थी
परिणीति इम्तियाज के साथ 'चमकीला' में काम करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने दूसरी फिल्म छोड़ दी, जो रिलीज के बाद हिट बन गई
वह फिल्म 'एनिमल' है, जो 900 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर हिट हुई, जिसमें परी की जगह रश्मिका मंदाना को लिया गया था
परी ने बताया था कि उन्हें 'चमकीला' के लिए पंजाबी गाने की तैयारी करनी थी, फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी
गोल्डन ताज पहने ऑफ शोल्डर ग्रीन ड्रेस पहन इतराईं उर्फी जावेद