परिणीति चोपड़ा की गायकी के मुरीद हुए पति राघव

अमर उजाला

Thu, 29 August 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @parineetichopra

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी गायकी के लिए भी जानी जाती हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम @parineetichopra

उन्होंने कई फिल्मी गानों में अपनी आवाज दी हैं, जैसे- मेरी प्यारी बिंदू का गाना 'माना कि हम यार नहीं'

Image Credit : इंस्टाग्राम@parineetichopra

ऐसा लगता है कि परिणीति के पति और राजनेता राघव चड्ढा उनकी गायकी को काफी पसंद करते हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम@parineetichopra

दरअसल, राघव चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर परिणीति का एक पुराना वीडियो साझा किया है, जिसमें वो गाना गा रही है 
Image Credit : इंस्टाग्राम @parineetichopra

इस वीडियो को शेयर करते हुए राघव ने लिखा कि मेरी बीवी बिल्कुल बच्ची दिख रही है और एकदम प्रो की तरह गाना गा रही है

Image Credit : इंस्टाग्राम@parineetichopra

उन्होंने आगे लिखा कि परू, तुम ज्यादा-ज्यादा क्यों नहीं गाती

Image Credit : इंस्टाग्राम @parineetichopra

मां से सिर की चम्पी करवाते दिखे विक्की कौशल, वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम
Read Now