'फर्जी हिट नहीं है 'चमकीला', फिल्म की सफलता पर बोलीं परिणीति परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की सफलता से बेहद खुश हैं इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ये फिल्म दिलंगत पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी के जीवन पर आधारित है अभिनेत्री ने फिल्म की सफलता पर कहा कि यह फिल्म पिछले दो सालों के काम के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की तरह है परिणीति ने कहा, 'आमतौर पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 50 साल की सेवा के बाद मिलता है, लेकिन ये वैसा ही लगता है' उन्होंने कहा, 'यह कोई पीआर हिट नहीं है, कोई नकली हिट नहीं है, यह ऐसी फिल्म रही, जिसे वास्तव में लोगों ने पसंद किया' परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ....