शादी के बाद पहले बर्थडे पर परिणीति ने राघव पर लुटाया प्यार बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं शादी के बाद राघव चड्ढा परिणीति के साथ अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं परिणीति ने सोशल मीडिया पर राघव के लिए एक खास पोस्ट साझा कर एक लव नोट लिखा है, 'ईश्वर ने मुझे जो उपहार दिए हैं, उनमें आप बेस्ट हो मेरे रागी' बर्थडे के इस खास दिन पर परिणीति राघव पर जमकर प्यार लुटाती नजर आईं बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सितंबर में शादी की है सभी फैंस इस खूबसूरत जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं साथ ही राघव चड्ढा को जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं राघव