अमर उजाला
Mon, 25 September 2023
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध कर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं
परिणीति ने अपनी शादी के दौरान ग्रीन कलर के स्टोन से जड़ा हुआ हार पहना था
बता दें कि परिणीति के हार में जो ग्रीन कलर के स्टोन जड़े हुए हैं वो जाम्बियन और रशियन हैं
जाम्बियन स्टोन को पन्ना नाम से जाना जाता है, यह स्टोन जाम्बिया से आता है और बेहद कीमती होता है
कियारा आडवाणी ने भी अपनी रिसेप्शन पार्टी में पन्ने से जड़ा हार पहना था
जाम्बियन स्टोन को पहन कर परिणीति भी बेहद रॉयल लुक में नजर आईं
इन छह कंटेस्टेंट्स पर लगी बिग बॉस 17 की मुहर!