सारा जमाना बना हिना और 'सारा' का दीवाना आज कई सेलेब्स ने खुद से जुड़ी तस्वीरें साझा की है, तो चलिए एक नजर डालते हैं धनतेरस के खास मौके पर जाह्ववी कपूर और उनकी छोटी बहन खुशी कपूर एक दूसरे के साथ ट्विनिंग करती हुई नजर आईं करिश्मा तन्ना सफेद लहंगे में हुस्नपरी लग रही हैं डोनल बिष्ट की यह अदाएं फैंस को मदहोश कर रही है हिना खान का बोल्ड अवतार सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा रहा है शमा सिकंदर ने साड़ी पहन फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं अदिति राव हैदरी इस लहंगे में बेहद प्यारी लग रही हैं सारा अली खान ने इंडो वेस्टर्न को-ऑर्ड सेट में फोटोशूट करा फैंस को फैशन गोल दिया है नेहा मलिक की हर अदाओं के फैंस दीवाने हैं मोनालिसा इस फ्लोरल पर्पल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं राधिका आप्टे गार्डनिंग का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रही हैं मनोरंजन