बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर का क्या हो गया ब्रेकअप?

अमर उजाला

Sat, 15 March 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम @priyankachaharchoudhary

बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर और अंकिता गुप्ता की मुलाकात हुई। इस शो में इनके बीच एक अलग तरह का रिश्ता बना। शो से बाहर आकर दोनों एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते रहे। 

Image Credit : इंस्टाग्राम @priyankachaharchoudhary

प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता ने चाहे पब्लिकली अपना रिश्ता स्वीकार ना किया हो लेकिन ये हर जगह साथ नजर आते थे। 


 

Image Credit : इंस्टाग्राम@priyankachaharchoudhary

हाल ही में प्रियंका चाहर ने अंकित को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। इसके बाद से ही अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि दोनों की राहें अब जुदा हो चुकी हैं। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@priyankachaharchoudhary

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप की बात सामने आई है।  

 

Image Credit : इंस्टाग्राम @priyankachaharchoudhary

प्रियंका चाहर कई टीवी सीरियल और फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। वह तुषार कपूर की फिल्म ‘दस जून की रात’ में भी दिखी थीं। 

Image Credit : इंस्टाग्राम@priyankachaharchoudhary

पूल में मस्ती करती दिखीं अवनीत, देखें दिलकश तस्वीरें

इंस्टाग्राम-@avneetkaur_13
Read Now