प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती संग एंजाय किया निक जोनस का कॉन्सर्ट, देखें तस्वीरें

अमर उजाला

Wed, 29 October 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम- @priyankachopra

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @priyankachopra

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी बेटी मालती संग पति निक जोनस के म्यूजिक कॉन्सर्ट को  एंजाय कर रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @priyankachopra

इस तस्वीर में एक्ट्रेस स्टेज के पास खड़ी होकर निक जोनस के गाने को सुनते हुए झूम रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @priyankachopra

गायक निक जोनस मंच पर प्रस्तुति देते दिख रहे हैं।

 

Image Credit : इंस्टाग्राम- @priyankachopra

इस तस्वीर में अभिनेत्री की बेटी मालती अपने पिता के कॉन्सर्ट को गौर से देखते हुए नजर आ रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @priyankachopra

अगर इसकी बात की जाए, तो प्रियंका बेटी मालती संग स्टेज के समीप खड़ी नजर आ रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @priyankachopra

इसमें बैलून से एक खिलौने को कोई ले जाता दिख रहा है, जिसे पाने के लिए मालती पीछे-पीछे दौड़ रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दुलारती दिख रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @priyankachopra

इस पोस्ट को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘डैडी के साथ टूर पर जाना काफी सुखद होता है।’

Image Credit : इंस्टाग्राम- @priyankachopra

इस पोस्ट पर निक जोनस ने कमेंट किया, ‘क्या नजारा है, सो गार्जियस।’

Image Credit : इंस्टाग्राम- @priyankachopra

'एक दीवाने की दीवानियत' की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत, 50 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

एक्स
Read Now