ओटीटी की क्वीन के रूप में मशहूर हैं राधिका आप्टे

अमर उजाला

Sat, 7 September 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम
चर्चित अभिनेत्री राधिका आप्टे आज 7 सितंबर को जन्मदिन मना रही हैं, राधिका ने टीवी शो से लेकर फिल्मों और ओटीटी तक अपने अभिनय की छाप छोड़ी है
 
Image Credit : इंस्टाग्राम

राधिका ने साल 2005 में फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से डेब्यू किया, मुख्य अभिनेत्री के तौर पर उनकी पहली फिल्म शोर इन द सिटी थी, इसके बाद उन्होंने रक्त चरित्र, रक्त चरित्र 2 और आई एम फिल्में कीं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम
राधिका ने पार्च्ड, माझी: द आउंटेन मैन, अंधाधुन, बदलापुर और पैडमैन जैसी फिल्मों से खूब ध्यान खींचा
 
Image Credit : इंस्टाग्राम
हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी फिल्मों में काम कर चुकी हैं
 
Image Credit : इंस्टाग्राम
राधिका अभिनय के साथ-साथ नृत्य की विधा में भी पारंगत हैं 
 
Image Credit : इंस्टाग्राम

निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में  म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी रचाई है, राधिका डांस डिप्लोमा के लिए लंदन गई थीं वहीं उनकी मुलाकात बेनेडिक्ट से हुई
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

कॉस्मेटिक कंपनी की मालकिन हैं मीरा राजपूत, फिटनेस पर भी देती हैं पूरा ध्यान

इंस्टाग्राम @mira.kapoor
Read Now