संडे को ‘कुली’ बनी बॉक्स ऑफिस की किंग, जानिए ‘वॉर 2’ का क्या रहा हाल?

अमर उजाला

Mon, 18 August 2025

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

रविवार को ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के बीच थिएटर में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

जानिए, इन दोनों फिल्मों ने चौथे दिन यानी रविवार को कितनी कमाई की है। कलेक्शन के मामले में ‘वॉर 2’ से रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ जरूर कुछ कदम आगे निकल गई। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

फिल्म ‘कुली’ ने रविवार को 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ की कुल कमाई भी 194.25 करोड़ रुपये हुई है। 350 करोड़ रुपये में बनी ‘कुली’ चार दिनों में अपना आधे से ज्यादा कलेक्शन वसूल कर चुकी है। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम @sunpictures

ऋतिक रोशन स्टारर ‘वॉर 2’ ने रविवार को 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसकी कुल कमाई भी 173.60 करोड़ रुपये हुई है। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

फिल्म ‘वॉर 2’ का बजट कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 400 करोड़ रुपये बताया गया है। यह फिल्म भी अपना आधा बजट वसूलने के करीब आ चुकी है। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के अलावा साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर भी नजर आए। फिल्म में दोनों एक्टर्स ने जबरदस्त एक्शन किया है। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के कलेक्शन की तुलना की जाए तो रजनीकांत की फिल्म रविवार को बॉक्स ऑफिस की किंग साबित हुई। 

Image Credit : इंस्टाग्राम @sunpictures

बॉक्स ऑफिस पर ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, कमाए 200 करोड़ रुपये

एक्स
Read Now