अमर उजाला
Wed, 23 February 2022
टेलीविजन क्वीन एकता कपूर द्वारा निर्मित आगामी रियलिटी शो 'लॉक अप' शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है
इस शो को कंगना रणौत द्वारा होस्ट किया जाएगा, इस शो में 16 हस्तियां कंगना की जेल से बाहर निकलने के लिए आपस में लड़ेंगी
शो के प्रमोशन के दौरान कंगना ने सलमान के 'बिग बॉस' का जिक्र करते हुए कहा था "ये आपके बड़े भाई का घर नहीं है"
राखी सावंत ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो के साथ तुलना करने पर कंगना को फटकार लगाई है
उन्होंने कंगना पर पलटवार करते हुए कहा- इतने समय से भाई ही शो चला रहे हैं, तुम्हारे में दम है तो एक शो चला के दिखाओ
इससे पहले शो की निर्माता एकता कपूर ने भी 'लॉक अप' की तुलना 'बिग बॉस' से किए जाने की बात कही थी
फरहान से शादी के बाद शिबानी ने जोड़ा नया नाम