अमर उजाला
Mon, 1 April 2024
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी 21 फरवरी को गोवा में हुई, जिसमें कई हस्तियां शामिल हुईं
शादी के बाद से रकुल-जैकी अपनी रोमांटिक तस्वीरें और पल फैंस के साथ साझा करते हैं
अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उनके डेट का है
जैकी और रकुल दोनों डिनर डेट पर निकले, इस दौरान प्रज्ञा जयसवाल भी उनके साथ थीं
दोनों व्हाइट ऑउटफिट में नजर आए, रेस्तरां से बाहर निकल कर रकुल कार में पीछे सीट पर बैठीं
जैकी आगे की सीट पर बैठे थे, तभी पैप्स ने उनसे रकुल के साथ बैठने के लिए कहा तो वे शर्मा गए
वनपीस की ब्लैक ड्रेस में मोनालिसा ने लगाया हॉटनेस का तड़का