अमर उजाला
Thu, 28 March 2024
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर को अक्सर बांद्रा में उनके 'कृष्णा राज' बंगले के निर्माण का दौरा करते हुए देखा जाता है
जल्द ही बंगला पूरी तरह से तैयार होने वाला है, वहीं अब इस बंगले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है
रिपोर्ट में दावा किया गया कि रणबीर और आलिया इस बंगले को अपनी बेटी राहा कपूर के नाम पर रजिस्टर कर देंगे
रणबीर-आलिया घर को बनाने के लिए पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं, जिससे इसकी कीमत 250 करोड़ रुपये हो जाएगी
यदि आलिया-रणबीर इस संपत्ति को राहा के नाम करते हैं तो वे इंडस्ट्री की सबसे अमीर स्टारकिड बन जाएंगी
कहा जा रहा है कि बगंले का नाम पर राहा के नाम पर होगा, हालांकि, अभी तक इस खबर पर मुहर नहीं लगी है
'होप गाला' होस्ट करने के लिए लंदन रवाना हुईं आलिया भट्ट